logo

डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, BIT ओपी को मिली कामयाबी 

POLICE12.jpg

रांची
डकैती की योजना बनाते 6 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, BIT ओपी क्षेत्र की पुलिस ने सदर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर ये सफलता हासिल की है। मिली खबर के मुताबिक 16/10/2024 को समय करीब 12:00 बजे दिन में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना में कहा गया था कि मेसरा ओपी अंतर्गत ग्राम चुट्टू स्थित अशरफ अंसारी के मकान में कुछ अपराधकर्मी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, रांची को अवगत कराया गया। उनके निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल ने बताये गये स्थान पर छापेमारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

ये चीजें बरामद की गयीं
अपराधियों के पास से 01 देशी पिस्टल, तीन (03) 7.65 मिमि जिंदा कारतूस, 02 बाइक एवं नगद 10220 रुपया बरामद किया गया है। पूछताछ में वशी अहमद उर्फ अरमान ने स्वीकार किया कि उपरोक्त बरामद धनराशी रांची के विभिन्न चेन छिनतई की घटना में मिले सामान को बेचकर जमा किया गया है। 

ये अपराधी किये गये गिरफ्तार 
 (1) वशी अहमद उर्फ बसी अहमद उर्फ अरमान उम-26 वर्ष, पिता-रहमतुल्ला अली, पता-चन्दवे चौक, थाना-पिठौरिया, (2) इमरान अंसारी उर्फ बडकू उम-26 वर्ष, पिता- सज्जाद अंसारी, पता- ग्राम चुटू, (3) आफताब अंसारी उर्फ रेचो, उम- 25 वर्ष, पिता- जैनूल अंसारी, पता- ग्राम चुटू (4) सत्यम कुमार महतो उर्फ सतू उम्र 24 वर्ष, पिता मोहन महतो, पता- ग्राम चुटू, (5) अरसद आलम उर्फ छोटका, उम्र 30 वर्ष, पिता नइमुद्दीन अंसारी, पता- ग्राम घुटू और (6) सनु अंसारी उम-21 वर्ष, पिता- स्व० अनवर अंसारी, पता- ग्राम चुटू सभी का थाना मेसरा ओपी निवासी है। अपराधियों का आपराधिक भी रहा है। 


 

Tags - criminals robbery police BIT  Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News